एनएचपीसी द्वारा  विद्युत कारोबार के लिए एनएलसीआईएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर


एनएचपीसी द्वारा 18.02.2019 को ने चेन्नई में एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) के साथ  विद्युत कारोबार के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया । एनएलसीआईएल को लिग्नाइट खनन,स्थापना और थर्मल पावर प्लांट के संचालन और लिग्नाइट और कोयला आधारित और पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं दोनों में व्यापक अनुभव है।


एमओयू के अनुसार, एनएचपीसी उत्तरी और पूर्वोत्तर ने में उपलब्ध अधिशेष बिजली एनएलसीआईएल को देगी जो बदले में देश के दक्षिणी ने में थोक उपभोक्ता को उपलब्ध कराएगी। एनएचपीसी और एनएलसीआईएल दोनों के पास पूरे भारत में पावर ट्रेडिंग के लिए सीईआरसी से श्रेणी - ट्रेडिंग लाइसेंस है।


एमओयू पर श्री दीपांकर चक्रवर्ती, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) तथा श्री गणेशन, कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक), एनएलसीआईएल द्वारा ह ताक्षर किए गए। ह ताक्षर के समय वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनएलसीआईएल के सीएमडी श्री राकेश कुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री आर विक्रमण, तथा निदेशक (योजना एवं परियोजना) नडेला नगा मेहेश्वर राव भी उपस्थित  थे।


टिप्पणियाँ