एकही समय कई स्टोअर्स की शुरूआत कर वक्रांगी का नाम झलका गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में

  • एक ही दिन और एकही समय  समुचें देश में ११०७ नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्रों का  उद्घाटन 

  • कंपनी की ओर से सम्पूर्ण भारत में कुल ३३०० से अधिक केंद्रों की शुरूआत 


आज  वक्रांगी की ओर से अपनें नए लक्ष्य को पूर्ण करनें की खुशी मनायी जा रहीं है.  वक्रांगी का समावेश अब  एक ही समय  सम्पूर्ण भारत में सर्वाधिक स्टोअर्स शुरू  करनें का विक्रम गिनीज बुक ऑफ  रेकॉर्ड्स में  समाविष्ट किया गया है.  वक्रांगी की ओर से १४ जनवरी २०१९ के दिन सुबह  ठीक ११.०७ मिनट पर  एक ही समय  १,१०८ स्टोअर्स शुरू  की गई थी.  परिणामस्वरूप अब उनका नाम  गिनीज वर्ल्ड  रेकॉर्ड्स  में समाविष्ट किया गया है.  इस से पहलें सर्वाधिक स्टोअर्स शुरू करनें का यह  रिकार्ड श्याओमी टेक्नॉलॉजीज  इंडिया प्रा.  लिमिटेड के नाम  एकही समय पर ५०५ स्टोअर्स शुरू करनें का था.    


यह १,१०७ स्टोअर्स  १४ जनवरी २०१ को शुरू  की  गई ३३०० से अधिक नेक्स्टजेन  वक्रांगी केंद्रों में  से  है.  इन नेक्स्टजेन ,  इन केंद्रों के माध्यम से बैंकिंग, एटीएम,  बिमा, वित्तीय सेवाएं, ई कॉमर्स,  ई गवर्नेन्स और  यात्रा सेवाएं  दी जाती है.  यह  नेक्स्टजेन आऊटलेट्स १९ राज्यों के ३५० से अधिक जिलों और २ हजार से अधिक पोस्टल कोड्स में कार्यरत है.  इन में से ७० प्रतिशत आऊटलेट्स टिअर ५ और टिअर ६ शहरों में है.       


इस बारें में अपनें विचार व्यक्त करतें हुए  संस्थापक और  कार्यकारी अध्यक्ष  श्री दिनेश नंदवाना नें कहा “गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड  से प्रमाणन मिलना हमारें लिए  खुशी की बात है.  इस  वैश्विक प्रमाणन  से नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्रों के बदलाव के एजेंडे को विश्वास की शक्ती मिली है.   इस विक्रमी  कार्यक्रम  के कारण वक्रांगी कर्मचारी, फ्रैन्चाईज पार्टनर और प्रदाताओं की  अधिक क्षमताओं को शक्ती प्राप्त होगी.”


वित्तीय वर्ष २०१९-२० में वक्रांगी की ओर से २५ हजार कार्यरत नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्र शुरू करनें की योजना बनायी गई है और वित्तीय वर्ष २०२०-२१ में ४५ हजार नए नेक्स्टजेन आऊटलेट्स तथा वित्तीय वर्ष  २०२१-२२ में यह संख्या ७५ हजार तक बढानें की योजना है. 


 इस नेक्स्टजेन मॉडेल में  तत्रज्ञान की अुधनिकता निर्माण की जा रहीं है तथा आर्थिक व्यवहार आसान करनें के लिए तथा एटीएम के लिए आवाश्यक उपकरण,  जैसे  सीसीटिवी कॅमेराज के साथ सेंट्रलाईज्ड मॉनिटरिंग उपलब्ध होनें से सम्पूर्ण भारत के केंद्रों को सहायता देना आसान होगा. तथा डिजिटल साईनेज से भागिदार ब्राण्ड का प्रसार होनें के साथ ही  बायोमेट्रिक एन्ड पिन पैड उपकरणों के कारण सभी प्रकार के पेमेंट्स करना आसान होगा.


इस बारें में बोलतें हुए गिनीज वर्ल्ड ‍ रेकॉर्ड्स के  अधिकृत परिक्षक श्री स्वप्नील डांगरीकर नें कहा “ हमें यह घोषणा करतें हुए  खुशी हो रहीं है की एक ही समय  सबसे अधिक स्टोअर्स शुरू करनें का विक्रम वक्रांगी ने किया है.  सभी आऊटलेट्स का उद्घाटन १४ जनवरी २०१९ को ठीक सुबह ११.०७ मिनट  पर किया गया.”


इसलिए ‍ वक्रांगी लिमिटेड  का गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड  टायटल का प्रमाणपत्र देतें हुए हमें खुशी हो  रहीं है.  अब वें ‘ ऑफिशिअली अमेजिंग  बननें की घोषणा करतें हुए  हमें खुशी हो रहीं है.”


इस से पहलें गिनीज वर्ल्ड  रेकॉर्ड  श्याओमी नें २९ अक्टुबर २०१८ के दिन एक ही समय ५०० एमआईस्टोअर्स शुरू  कर किया था.  उस रिकार्ड को तोडतें हुए  वक्रांगी नें एकही समय ११०७ स्टोअर शुरू की है.  अब वक्रांगी गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स का एक भाग बन चुकी है.


 


टिप्पणियाँ