श्री आलोक श्रीवास्‍तव ने सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कार्यपालक निदेशक का पद ग्रहण किया


श्री आलोक श्रीवास्‍तव ने देश के एक बड़े राष्‍ट्रीयकृत बैंक, सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कार्यपालक निदेशक के रुप में पद ग्रहण किया.  इसके पूर्व वे पंजाब नेशनल बैंक, चंडीगढ़ में आंचलिक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे और साथ ही राज्‍य स्‍तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी), हरियाणा के संयोजक भी रहे हैं.


श्री आलोक श्रीवास्‍तव अर्थशास्‍त्र में मास्‍टर्स डिग्री धारक हैं तथा एम.बी.ए. (फायनान्‍स) हैं.  उन्‍होंने वर्ष 1985 में पंजाब नेशनल बैंक में प्रबंधन प्रशिक्षार्थी  के रुप में अपना करियर आरंभ किया था.  अपने 33 वर्षों से भी अधिक के बैंकिंग अनुभवों के दौरान उन्‍होंने बैंकिंग के लगभग सभी प्रमुख कार्यक्षेत्रों अर्थात शाखाओं, प्रशासनिक कार्यालयों में विभिन्‍न पदों पर कार्य किया है. वे नागपुर में सर्कल प्रमुख के रुप में तथा वसूली प्रभाग, मुख्‍य कार्यालय में पदस्‍थ थे. उन्‍होंने मुख्‍य कार्यालय में निरीक्षण एवं लेखा परीक्षा विभाग तथा एचआरएमडी में महाप्रबंधक के पद पर कार्य किया है.


 


टिप्पणियाँ