*राजकीय विद्यालय चिल्ला गाँव में संपन्न हुआ शानदार वार्षिकोत्सव*

राजकीय सहशिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्ला गाँव, मयूर विहार फेज-1 का वार्षिक उत्सव विद्यालय प्रांगण में बड़े उत्साह के साथ विगत दिनों 17 दिसंबर को मनाया गया।.

 

 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्रीऔर शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक अफ़शां यास्मीन, पूर्वी मंडल की उप शिक्षा निदेशक तारा वाल्वेकर, ज़ोन-2 के उपशिक्षा निदेशक डॉ.संजय चतुर्वेदी उपस्थित थे उनके साथ ही पश्चिमी विनोद नगर की निगम पार्षद गीता रावत,गाज़ीपुर फूल मंडी के चेयरमैन सोनू सिसोदिया भी समारोह में उपस्थित थे।

 

 समारोह का शुभारंभ एनसीसी के कैडेट्स द्वारा सलामी गारद के साथ हुआ जिसकी सलामी उपमुख्यमंत्री ने ली।

उसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विद्यालय के प्रांगण में लगाई गई विभिन्न क्लबों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रमुख डॉ. अजय तोमर, छात्रों,अध्यापकों और एसएमसी मेंबर्स की भूरी भूरी प्रशंसा की।

 

अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री ने विशेष रूप कहा कि यह समारोह दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों के श्रेष्ठतम समारोहों में से एक है, जिसकी तुलना किसी भी अच्छे पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव या फंक्शन से की जा सकती है।

 

 समारोह में मुख्य अतिथि मनीष सिसोदिया को विद्यालय प्रमुख डॉ.अजय कुमार की ओर से एक प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक अफ़शां यास्मीन तथा उप निदेशक ज़ोन-2 डॉ.संजय चतुर्वेदी भी मंच पर उपस्थित थे।

समारोह में उप मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री प्रवीण चौधरी और उप शिक्षा निदेशक मंडल पूर्व के विशेष कार्याधिकारी डॉ संजय कौशिक भी उपस्थित थे।

वार्षिक समारोह में बच्चों ने मंच पर मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियाँ  दीं।

बच्चों द्वारा दी गयीं सभी प्रस्तुतियाँ, सरस्वती वंदना, उत्तराखंड का लोकनृत्य और देश की एकता के प्रति समर्पित अन्य आयोजन खूब सराहे गए।

 

 इस अवसर पर अध्यापकों को उनके द्वारा 100% रिजल्ट के लिए भी उप मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।उन्होंने बच्चों को खेलकूद में, एनसीसी में और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु पुरस्कृत किया।

 

समारोह में इस अवसर पर विद्यालय परिवार की उप प्रधानाचार्या अनीता चौहान, डॉ. ए.के. गौड़, मधु चौहान,इंदिरा राव, गीता पाल भी उपस्थित थे। एसएमसी की ओर से वाइस प्रेसिडेंट मनोज पांडे और एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे। समारोह की विशेषता यमुना खादर के ऊपर दिखाई गई विशेष झांकी की वजह से और बढ़ गई थी।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.विवेक गौतम ने किया तथा

समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्या अनीता चौहान ने किया।

टिप्पणियाँ