फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की

 


- इस साझेदारी के साथ फिनकेयर एसएफबी का उद्देश्य अपने प्रोडक्‍ट पेशकश का विस्‍तार करना है जिसमें हेल्थ इंश्योरेंस भी शामिल है
- फिनकेयर एसएफबी ग्राहकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए ‘ग्रुप इंश्योरेंस प्रोडक्ट’ के लॉन्च की भी घोषणा की


बैंगलोर आधारित फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने एक अग्रणी स्वास्थ्य हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। दिल्ली के प्रीतमपुरा में अपनी शाखा के शुभारंभ के अवसर पर आज एक प्रेस कान्‍फ्रेंस में यह घोषणा की गई। फिनकेयर एसएफबी एक कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में देशभर में अपने पूर्ण सेवा बैंकिंग आउटलेट्स पर अपने ग्राहकों को रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के उत्पादों की पेशकश करेगा।
हेल्थ एंड वैलनेस क्षेत्र जो प्रमुख प्राथमिकता बनता जा रहा है, फिनकेयर एसएफबी ने प्रासंगिक और अनुकूलित समाधानों की बढ़ती मांग को परखा है। इस रणनीतिक साझेदारी का लक्ष्य मांग के अंतर को कम करना है क्योंकि यह फिनकेयर एसएफबी को अपने विस्‍तृत ग्राहक आधार के लिए व्यापक हेल्थ इंश्योरेंस उत्पादों की पेशकश करने में सक्षम बनायेगा।
फिनकेयर एसएफबी के पूरे देश में व्यापक नेटवर्क के साथ, रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस उन ग्राहकों के मध्‍य अपने फुटप्रिन्‍ट का विस्तार करने के प्रति तत्पर है, जो अपने पैसे का सही मूल्‍य चाहते हैं। इस पहल के माध्यम से, बीमाकर्ता विभिन्‍न श्रेणियों जैसे हेल्थ इंश्योरेंस, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस में अपने रिटेल उत्‍पादों की पेशकश करेंगे; और इतना ही नहीं अपने ग्राहकों के प्रति फिनकेयर एसएफबी की प्रतिबद्धता को देखते हुए, दोनों संस्थाओं ने विशेष रूप से फिनकेयर एसएफबी के ग्राहकों के लिए एक ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस उत्पाद लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है।
श्री राजीव यादव, एमडी और सीईओ, फिनकेयर एसएफबी, ने कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस (आरएचआई) के साथ साझेदारी से बहुत उत्साहित हैं, ये उत्‍पाद फिनकेयर एसएफबी को हमारे ग्राहकों के लिए हमारे उत्पादों की पेशकश में विस्‍तार करने में मदद करेंगे। फिनकेयर एसएफबी के पास एफडी पर बेहतर ब्याज दरों के कारण वरिष्ठ नागरिकों का एक बड़ा ग्राहक आधार है। रेलिगेयर हेल्थ का अनूठा वरिष्ठ नागरिक उत्पाद ‘केयर सीनियर’ इस सेगमेंट के लिए एक महत्वपूर्ण वैल्‍यू प्रस्‍ताव साबित होगा। इसके अलावा, रेलिगेयर की प्रौद्योगिकी-आधारित, तत्काल ऑनबोर्डिंग और क्‍लेम प्रक्रिया फिनकेयर की डिजिटल प्रक्रियाओं के साथ अच्छी तरह से संरेखित है।‘’
आगे बोलते हुए, उन्होंने बताया कि फिनकेयर एसएफबी के लिए दिल्ली एक बहुत ही सफल मार्केट रहा है। इस वर्ष अगस्त में शुरू की गई हमारी पहली शाखा का प्रदर्शन हमारे लिए बहुत उत्साहजनक रहा है, और इसलिए हम शहर में और अधिक शाखाएँ खोलने जा रहे हैं।


कान्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए, श्री अनुज गुलाटी, मैनेजिंग डायरेक्‍टर और चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर (सीईओ), रेलिकेयर हेल्थ इंश्योरेंस, ने कहा, “सबसे पहले, मैं फिनकेयर टीम को देश के इस हिस्से में उनके निरंतर विस्तार के लिए बधाई देना चाहता हूं। हम इस साझेदारी में उत्‍कृष्‍ट संभावनाओं को देखते हैं और अपने ग्राहकों को विशेष हेल्थ इंश्योरेंस और वैलनेस समाधान ऑफर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" हेल्थ इंश्योरेंस के महत्व पर
बात करते हुए गुलाटी ने आगे बताया, "मेडिकल क्षेत्र में बढ़ती महंगाई के वर्तमान परिदृश्य में, यह आवश्‍यक है कि हम हेल्थ इंश्योरेंस निवेश में महत्‍वपूर्ण सुधार पर ध्‍यान दें जो वर्तमान में व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए 3% से भी कम है।


पिछले कुछ वर्षों से फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मजबूत वृद्धि दिखाई है। 31 दिसंबर, 2018 को, बैंक का ग्रॉस असेट अन्‍डर मैनेजमेंट (एयूएम) 2,836 करोड़ रूपये था, जिसमें सालाना आधार (वाई-ओ-वाई) पर 71% की वृद्धि प्रदर्शित की है। इसके साथ ही बैंक का जमा आधार 1,432 करोड़ था, जिसमें 48% से अधिक रिटेल जमा शामिल है।
अपनी सेवा उत्कृष्टता के लिए, रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस को वर्ष 2018 में क्‍लेम सर्विस लीडर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।


फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में:
मई 2017 में बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 के तहत आरबीआई से अंतिम लाइसेंस प्राप्त करने के बाद, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 21 जुलाई, 2017 से अपनी बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत की। फिनकेयर एसएफबी बड़े पैमाने पर खुदरा और सूक्ष्म एवं लघु उद्यम खंडों के साथ-साथ पिरामिड के आधार पर बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों के वित्तीय समावेशन को सक्षम बनाता है। यह मेट्रो, शहरी और अर्ध शहरी बाजारों में भी बैंकिंग-प्रेमी उपभोक्ताओं की बैंकिंग संबंधी जरूरतों को पूरा करता है। अक्टूबर 2018 तक, 10 राज्यों और 1 संघ शासित प्रदेश में फिनकेयर एसएफबी के ग्राहकों की संख्या 13 लाख से अधिक थी।

इंश्योरेंस के बारे में
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) की स्वास्थ्य बीमा शाखा के तौर पर कार्यरत रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस (आरएचआई) एक विशेष स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, जो विभिन्न कंपनी के कर्मचारियों, व्यक्तिगत ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा सेवाओं के साथ-साथ वित्तीय समावेशन सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। आरएचआई का परिचालन कार्य ;उपभोक्ताओं की केंद्रीय स्थिति के मुख्य सिद्धांत पर आधारित है, और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ग्राहक सेवाओं, नवीनतम उत्पादों एवं उपयोगिता सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए प्रौद्योगिकी के प्रभावी अनुप्रयोग में लगातार निवेश किया है। रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस वर्तमान में कंपनियों के लिए समूह स्वास्थ्य बीमा और समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ-साथ खुदरा क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा, गंभीर बीमारी, व्यक्तिगत दुर्घटना, टॉप-अप कवरेज, अंतरराष्ट्रीय यात्रा बीमा और मातृत्व के लिए बीमा उत्पाद उपलब्ध कराता है।
संगठन को एबीपी न्यूज-बीएफएसआई अवॉर्ड्स में 'बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी' और इंश्योरेंस इंडिया समिट एंड अवॉर्ड्स में ‘क्लेम सर्विस लीडर ऑफ द ईयर’ चुना गया। रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस को फिनोविटी में ‘एडिटर्स चॉइस अवॉर्ड फॉर बेस्‍ट प्रोडक्‍ट इनोवेशन’ भी मिला है और फिक्की हेल्थकेयर अवॉर्ड्स में ‘बेस्‍ट मेडिकल इंश्योरेंस प्रोडक्‍ट अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया।


टिप्पणियाँ