इंडिया एक्सीलेंसी अवॉर्ड्स का आयोजन
 


मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है जिसमे लोग अपना तन मन धन लगा देते है लेकिन समाज इस बारे में अनभिज्ञ ही रहता है ऐसे  लोगो को सम्मान देते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है, इन सबके लिए मैं  पी एस  राजपूत को अनेक शुभकामनाये देता हूँ जिन्होंने ऐसे लोगो को खोजा और उन्हें सम्मानित किया यह कहना था क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर व मीडिया परसोना सुनील पाराशर का जिन्होंने टेकनिया ऑडिटोरियम में हुए इंडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2019 में उद्योग, व्यापार, समाज सेवा, हॉस्पिटैलिटी, शिक्षा ,मानव सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया | 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ | सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विख्यात गायक पंकज जेसवानी ने किया जिन्होंने कई देशभक्ति गीत गाकर लोगो में देश के प्रति देशभक्ति की भावना प्रज्ज्वलित की और पूरा माहौल ही देशभक्तिमयी हो गया। इस अवसर पर पान ब्रांड के महावीर मित्तल व सुमित मित्तल, सन केबल्स के सुरेश अग्रवाल, अविनाश बंसल,  लाजपत बंसल, देवेश गुप्ता ,पीयूष गुप्ता, यशपाल सहगल, आनंद प्रकाश गोयल, शशी सिंगला और हरि मोहन अग्रवाल  सम्मानित किया गया। राजावत टाइम्स के पी एस राजपूत ने कहा की यह कार्यक्रम एक शुरुआत है उन लोगो को सम्मान देने की जो समाज सेवा तो करते है लेकिन समाज के सामने नहीं आते

टिप्पणियाँ