एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार के एक 'मिनीरत्न' श्रेणी–I उपक्रम में 26 जनवरी 2019 को भारत का 70वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया । समारोह की शुरुआत एनचपीसी कार्यालय परिसर, फ़रीदाबाद में ध्वजारोहण व राष्ट्र गान से हुई । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी ने पूरे एनएचपीसी परिवार को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी और भारत के संविधान के महत्व एवं इसकी अनूठी विशेषताओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने कंपनी द्वारा हासिल की गई विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कार्मिकों को अपनी उत्कृष्ट क्षमता के माध्यम से कंपनी के लिए और अधिक ख्याति लाने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) श्री एन.के. जैन, निदेशक (वित्त) श्री एम.के. मित्तल, निदेशक (तकनीकी) श्री जनार्दन चौधरी एवं वरिष्ठ अधिकारीगण व कार्मिकों ने भाग लिया ।
.jpg)