भारतीय स्टेट बैंक ने सफल युवाओं की कामयाबी के खुशियाँ मनाने के लिए ‘योनो 20 अंडर ट्वेंटी’ लॉंच किया

  • 10 विभिन्न क्षेत्रों से 30 पुरुष और 30 महिला नॉमिनी शॉर्टलिस्ट किये गये

  • प्रत्येक श्रेणी से एक पुरुष और एक महिला विजेता

  • 8 प्रख्यात पैनलिस्टों द्वारा निर्णय

  • 14-17 जनवरी के दौरान शुरू होने वाले ऑनलाइन वोटिंग के जरिये विजेताओं की घोषणा की जाएगी

  • 04 फरवरी को बेंगलुरु में विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा


यवाओं के सबसे पसंदीदा बैंक बनने के उद्देशय के साथ, देश के सबसे बड़े कर्जदाता – भारतीय स्टेट बैंक ने ‘योनो 20 अंडर ट्वेंटी’ को लॉंच किया। इसका उद्देशय 10 विविध क्षेत्रों में 20 वर्ष से कम उम्र के यंग अचीवर्स को सम्मानित करना है। भारत का पहला और इकलौता कंप्रिहेंसिव डिजिटल प्लेटफॉर्म, योनो लाइफस्टाइल एवं बैंकिंग सेवायें उपलब्ध कराता है। योनो भारत के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की योजना 10 विभिन्न श्रेणियों जैसे – टिकाऊपन, मंच काला, अभिनय, उद्यमिता या नवप्रवर्तनशीलता, खेलकूद, वैश्विक भारतीय, विकलांगकता चैम्पियन व अन्य में 20 सफल युवाओं को सम्मानित करना है। 


एसबीआई ने ऐसे 100 युवाओं की पहचान कर अक्टूबर 2018 में योनो 20 अंडर ट्वेंटी पहल शुरू की, जिन्होंने अपने किशोर उम्र में मौज-मस्ती करने के बजाय दुनिया को बदलने का सपना देखा। 200 नवयुवकों की सूची में से 30 पुरुषों और 30 महिलाओं अर्थात 60 को नॉमिनेट किया गया। एक सम्मानित जूरी पैनल द्वारा इन नॉमिनीज़ को शॉर्टलिस्ट किया गया। सम्मानित जूरी पैनल में 8 प्रख्यात शख्शियतें थीं। इन शख्शियतों में बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा आली खान और दिया मिर्ज़ा, खेल पत्रकार एवं लेखक – बोरिया मजूमदार, शशि श्रीधरन, प्रबंध निदेशक, माइक्रोसॉफ़्ट इंडिया, दिलीप अस्बे- एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मल्लिका दुआ – सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर आदि शामिल रहें। समूची प्रक्रिया का प्रबंधन स्वंतत्र
ऑडिट फ़र्म, केपीएमजी द्वारा दिया गया।
जूरी सदस्यों ने प्रत्येक श्रेणी में तीन नाम (3 पुरुष और 3 महिलाएं) शॉर्टलिस्ट किये। अंत में, प्रत्येक श्रेणी से एक विजेता को चुना जायेगा। ऑनलाइन सार्वजनिक मतदान प्रक्रिया के जरिये विजेताओं का निर्णय किया जायेगा। उक्त मतदान प्रक्रिया 14 जनवरी, 2019 को शुरू होगी और 27 जनवरी, 2019 को बंद हो जायेगी। www.yonosbi20under20.com पर लॉग-इन कर अपने पसंदीदा नॉमिनी को वोट किया जा सकता है।


इस विशाल इवेंट के 60 नॉमिनीज़ में बॉलीवुड अभिनेता, फैसल खान, ज़ायरा वसीम, एथलीट हिमा दास, क्रिकेटर पृथ्वी शॉ, वैश्विक भारतीय स्पर्श शाह व अन्य जैसे नाम शामिल हैं। 04 फरवरी, 2019 को बेंगुलुरु में आयोजित एक शानदार समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।


अरिजित बसु, प्रबंध निदेशक, कॉर्पोरेट क्लायंट ग्रुप एवं आईटी, एसबीआई ने कहा, “योनो 20 अंडर ट्वेंटी, यवाओं को प्रोत्साहित करने व उनसे जुडने की एसबीआई की पहल है। हम इस अनूठे कॉनसेप्ट को लेकर बेहद रोमांचित हैं। हमारा मानना है की ये विजेता भारत के युवाओं को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करेंगे, उन्हें प्रोत्साहित एवं प्रेरित करेंगे, ताकि वे बड़े सपने देखें और महान इनोवेटर्स बन सकें। भारत को गौरवान्वित करने वाले इन सफल युवाओं को सेलिब्रेट करना एसबीआई के लिए गर्व की बात है। सफल व्यक्ति जन्म से ही चमत्कारिक प्रतिभाओं वाले नहीं होते है, बल्कि वे अपने प्रयासों, विचारों एवं विश्वास से सफल बनते हैं और एसबीआई में, हम उन्हें बधाई देना चाहेंगे और उनके प्रेरणादायी कार्य एवं भारत को गौरवान्वित  बनाने के लिये उन्हें हार्दिक शुभकमनाएं देना चाहेंगे।“


योनो ने अभी हाल हे में अपना एक वर्ष पूरा किया है और पिछले 1 वर्ष में, इसने अपने अनूठे एवं प्रासंगिक मूल्य प्रस्ताव के दम पर अपने प्रयोगकर्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया हासिल की है। योनो एप्लीकेशन को 1.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है। अक्टूबर 2018 में, एसबीआई ने योनो शॉपिंग फेस्टिवल भी लॉंच किया (जो टिवटर पर सबसे अधिक ट्रेंड कर रहा था)। एसबीआई ऐसा पहला बैंक है जिसने शॉपिंग फेस्टिवल शुरू किया।


टिप्पणियाँ