यू. एन. आई मुख्यालय पर प्रदर्शन।


नई दिल्ली,  (आर.एन. आई) समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (यू. एन. आई ) से जुड़े कर्मियों ,पूर्व कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गत मंगलवार को  यहाँ संस्थान मुख्यालय पर प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। 
इस प्रदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार एवं यू. एन. आई बचाओ अभियान के मुख्य समन्वयक डॉ. समरेंद्र पाठक व प्रवक्ता सनंत सिंह , इंडियन एक्सप्रेस वर्कर्स यूनियन के नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार पियूष वाजपेयी , प्रसिद्ध समाज सेवी अरविन्द दास , उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान कुरैशी ,एन.डी.पी.एफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबू मुन्ना व् छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव, पत्रकार बिटटू , यू. एन. आई वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल जोशी व पूर्व सचिव तथा उर्दू पत्रकार इमरान खान के अलावा संस्थान के जुड़े कई पूर्व एवं वर्त्तमान कर्मियों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन यू. एन.आई वर्कर्स यूनियन दिल्ली  के पूर्व अध्यक्ष गुट से जुड़े चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महासचिव तथा पत्रकार महेश राजपूत ने किया था। इस धरना प्रदर्शन में शामिल अन्य व्यक्तियों में शैलेंद्र झा , विनय वर्मा ,भूदेव भट्ट , विनेश शर्मा एवं राजेंद्र सिंह गोसाईं प्रमुख थे।
प्रदर्शनकारियों ने श्री जोशी की अगुवाई में यू. एन.आई प्रबंधन "हाय हाय", "विश्वास त्रिपाठी अवैध कब्जा छोड़ा" , "कर्मचारियों के लंबित भुगतान करो"," चोर बाजारी नही चलेगी" आदि नारे लगाये।
प्रदर्शनकारियों को डॉ.पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्थान को बर्बाद करने वाले अब दो व्यक्ति रह गए है इन्हें भी जाना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि संस्थान के पूर्व अध्यक्ष स्व.प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी की वजह से यह संस्था आज बर्बादी के कगार पर है अब इसमें कैसे सुधार हो यह माहेश्वरी बंधुओं को देखना चाहिए। यू. एन. आई बचाओ अभियान में इन्ही सब मुद्दों पर चर्चा के लिए आगामी 21 दिसंबर को कोर कमिटी की बैठक बुलाई है।


टिप्पणियाँ