श्री ए. एस. राजीव ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला


श्री ए. एस. राजीव ने 02 दिसंबर, 2018 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पूर्व, वे 22.01.2016 से इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
श्री ए. एस. राजीव के पास तीन बैंकों यथा सिंडिकेट बैंक, विजया बैंक और इंडियन बैंक में लगभग तीन दशकों का विपुल व्यावसायिक बैंकिंग अनुभव है। वे एक क्वालिफाइड चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं, उन्हें कॉर्पोरेट ऋण, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, ट्रेजरी, जोखिम प्रबंधन, ऋण निगरानी और पर्यवेक्षण, एनपीए प्रबंधन, आयोजना और विकास, मानव संसाधन, वित्त, लेखा और टेक्सेशन, सतर्कता, कॉर्पोरेट अभिशासन, निरीक्षण और लेखा परीक्षा, साइबर सुरक्षा और सहायक कंपनियों सहित बैंकिंग के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विपुल अनुभव और विशेषज्ञता प्राप्त है।
श्री ए. एस. राजीव गणित में स्नातक है और उन्हें एफसीए, एमबीए, डीआईएसए तथा सीएआईआईबी की व्यावसायिक क्वालिफिकेशन प्राप्त है।


टिप्पणियाँ