नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों के बिच खिचतान में फंसा नगर का विकास।

नगर पंचायत मुंडेरा बाजार का चुनाव सम्पन्न हुए लगभग एक वर्ष पूरे हो गये इस एक वर्ष में आपको कही भी विकास के नाम पर आपको कुछ नही दिखेगा  जगह जगह सड़के और नालियां टूटी हुई है खम्भो पर लगे लाईट खराब है नालियां जाम पड़ी है पोखरियो कि सफाई नही हो रहा है नगर का विकास कार्य रुका हुआ है इतने सारे कार्य होने के वावजूद भी नगर पंचायत मौन क्यो है ये सब अधूरे कार्य क्यो नही हो रहा है।नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की जनता के मन मे एक सवाल उठ रहा है कि नगर के सभी सभासद बोर्ड की बैठक में भाग लेने क्यो नही पहुचे।अगर उनकी कुछ समस्या या मांग है तो वह भी बोर्ड के बैठक में ही उसका हल निकलेगा।नगर की जनता ने चुनाव में कई प्रत्यासी के बीच से सबसे अच्छे और काबिल प्रत्यासी का चुनाव कर उन्हें चेयरमैन और सभासद बनाया था मगर वही जिम्मेदार अब नगर के विकास में रुचि नही ले रहे है।19 दिसम्बर दिन बुधवार को समय दो बजे नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के टाउन एरिया कार्यालय पर आयोजित बोर्ड की बैठक में भाग लेने के लिए उपजिलाधिकारी चौरीचौरा व प्रभारी ईओ सरनीत कौर ब्रोका और नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता गुप्ता कार्यालय से बैठक शुरू होने का इंतजार करना शुरू की मगर दो घण्टे तक नगर के किसी भी सभासद ने बैठक में भाग नही लिया जिससे बोर्ड की बैठक को स्थगित करना पड़ा।नगर पंचायत के खाते में तीन करोड़ से अधिक धनराशि है मगर उन रुपये से विकास कार्य नही हो रहा है।नगर के विकास के लिए बोर्ड की बैठक का आयोजन किया जाता है मगर नगर के सभासद बोर्ड के बैठक में शामिल ही नही हुए।नगर की जनता भी जानना चाहती है कि सभासद बोर्ड की बैठक में भाग क्यो नही लिए आखिर वह कब तक बोर्ड की बैठक में भाग नही लेंगे।नगर में अगर कुछ गलत कार्य हो रहा है तो उसे अधिकारियों को सूचना दे और नगर की जनता को बताये।इसी तरफ बोर्ड की बैठक स्थगित होता रहा तो नगर का विकास रुक जाएगा।चौरीचौरा की उपजिलाधिकारी एव मुंडेरा बाजार की अतिरिक्त प्रभारी ईओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि बोर्ड की बैठक में सभासदों ने भाग नही लिया था जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।नगर के सभासद अगर बोर्ड के बैैैठक में भाग नही लेेना चाहते है तो खुली बैैैठक कराया जाए।


टिप्पणियाँ