एनएचपीसी ने 500 करोड रुपये के सावधि ऋण के लिए किया समझौता


 


भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने 500 करोड रुपये के सावधि ऋण के लिए स्टेट बँक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ समझौता किया है। एनएचपीसीके निदेशक (वित्त), श्री एम.के. मित्तल व कार्यपालक निदेशक (वित्त), श्री विजय कुमार और एसबीआई के महाप्रबंधक (सीएजी) श्री प्रदीप केलशीकर की उपस्थिति में एनएचपीसी के मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) श्री एच.एस. पुरी और एसबीआई के मुख्य प्रबंधक श्री सत्यजित पत्रा ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।


10 साल की अवधि और 3 साल के ऋणस्थगन (moratorium) कालावधी के लिए यह ऋण है और इसके लिए ब्याज दर 1 साल के एमसीएलआर (वर्तमान में 8.50%) के साथ संलग्न है। यह ऋण पूंजीगत व्यय के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।


टिप्पणियाँ