भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक 'मिनीरत्न' श्रेणी– I उपक्रम एनएचपीसी ने अपने सीएसआर-एसडी स्कीम के तहत सिविल अस्पताल – अर्बन पीएचसी , हरि विहार, स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद तथा सर्वोदय अस्पताल, फरीदाबाद तथा सेंटर फार साइट फरीदाबाद के सहयोग से दिनांक 27 नवंबर 2018 कोमधु वाटिका, हरि विहार, बल्लभगढ़ में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ।
डॉ असरुद्दीन, सिविल सर्जन, बी.के. हॉस्पिटल, फरीदाबाद तथा डॉ कमला फरत्याल, मुख्य महाप्रबंधक (मेडिकल सेवायें), एनएचपीसी द्वारा बी.के. हॉस्पिटल के डॉ राम भगत, डेप्युटी सर्जन तथा एनएचपीसी-सीएसआर डिविजन के महाप्रबंधक श्री बी.पी. राव की उपस्थिती में इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर एनएचपीसी से डॉ राकेश रंजन, डॉ पवन कुमार, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरि विहार, बल्लभगढ़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरनीता कौर भल्ला, सर्वोदय अस्पताल एवं सेंटर फार साइट फरीदाबाद की मेडिकल टीम तथा क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सविता तंवर व सामाजिक कार्यकर्ता श्री पारस जैन उपस्थित थे ।
यह शिविर बेहद सफल रहा जिसका आसपास के 1125 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। आँख जांच के दौरान 8 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए। 55 की ब्लड शुगर जांच की गई जिसमें 13 शुगर रोगी तथा मेमोग्राफी द्वारा 4 ब्रेस्ट लंप से गृसित पाए गए। एक पेप्स्मियर टेस्ट किया गया। शिविर के दौरान स्त्री रोग, बाल रोग,हृदय रोग, आंखरोग,हड्डी रोग, नाक व गला रोग तथा आंतरिक चिकित्सा में विशेषज्ञता रखने वाले चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सलाह व दवाईयाँ भी नि: शुल्क दी गई।
.jpg)