एनएचपीसी द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक ‘मिनिरत्न” श्रेणी-I उपक्रम एनएचपीसी ने अपने  सीएसआर-एसडी स्कीम  के तहत, बी. के.हॉस्पिटल, फ़रीदाबाद एवं मेट्रो हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से 14 दिसम्बर 2018 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भीम बस्ती, ओल्ड फरीदाबाद, में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । कैंप का शुभारंभ डॉ. बीर सिंह सेहरावत, प्रभारी सीएमओ, बी.के. हॉस्पिटल, फरीदाबाद, द्वारा डॉ. हेमंत, मैडीकल ऑफिसर, डॉ. सीमा, नेत्र विशेषज्ञ, बी.के. हॉस्पिटल, डॉ. सविता भुटानी, प्रभारी भीम बस्ती शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा डॉ. कमला फरत्याल, मुख्य महाप्रबंधक (मेडिकल सेवाएं), एनएचपीसी की उपस्थिति में किया गया ।  इस अवसर पर एनएचपीसी से डॉ. राकेश रंजन, डॉ. सुषमा त्रिवेद्वी, डॉ. पवन कुमार,समाजिक कार्यकर्ता श्री विनोद भाटी, तथा मेट्रो हॉस्पिटल, नोएडा से आए कार्डियोलोजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री-रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, आंतरिक चिकित्सक एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ भी उपस्थित थे ।  इस कैम्प में डॉ. बिंदु अनंथ, निरामय हैल्थ अनैलिस्ट, द्वारा 10 मरीज़ों का स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राफी किया गया ।


इस नि:शुल्क शिविर में 733 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर के दौरान कैंसर रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, आंख, हड्डी रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क चिकित्सा सलाह दी । कैंप के दौरान ईसीजी,  बल्गम, ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन, आदि टेस्ट किए गए तथा आवश्यक दवाइयाँ भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई । 


टिप्पणियाँ