पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट के लिए भाजपा में लगी है दावेदारों की लाइन

विधायक ओम प्रकाश शर्मा से लेकर कुलदीप चहल और नवीन कुमार तक कर रहे दावेदारी 


आम आदमी ने कर दिया है अपने प्रत्याशी की घोषणा, आतिशी हैं आप की उम्मीदवार 



नयी दिल्ली : आम चुनाव की सरगर्मी अब फ़िज़ा में दिखने लगी है. खासकर दिल्ली में तो पिछले छह माह से दिल्ली सरकार में सत्तासीन दल ने तो अपने उम्मीदवारों की घोषणा तक कर डाली है, यहाँ तक की चुनाव कार्यालय भी कार्य करने लगे हैं, ऐसे में भाजपा कार्यकर्तआओं और नेताओं के दिमाग में एक ही चक्कर घूम रहा है अगर पार्टी ने जल्दी से उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये तो आखिर में नुकसान पार्टी को ही उठाना पड़ेगा। जाहिर है  पूर्वी दिल्ली में भाग्य आजमाने वाले नेताओं के पेट में चूहे कूदने लगे हैं.  सवाल दावेदारी का है और जब तक दावा पुख्ता न हो उम्मीदवारी कैसे मिल सकती है? इसलिए अपनी दावेदारी को अमली जामा पहना  के लिए अभी दावदारों की बड़े नेताओं की गणेश परिक्रमा जारी है.  देखना ये है की आने वाले दिनों में पार्टी नेतृत्व दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा तत्काल करता है या अंत में? लेकिन दावेदारों की माने तो ये घोषणा जल्दी ही होगी क्योंकि मुख्य विपक्षी आप ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. आइये देखते हैं पूर्वी दिल्ली से भाग्य आजमाने को तैयार भाजपा के कुछ नेताओं की कार्य कुंडली. 


अव्वल सबसे पहली बात ये है की यहाँ से वर्तमान सांसद महेश गिरी का टिकट कटेगा या उन्हें ही दोबारा मिलेगा इसको लेकर कोई सूचना नहीं है. न तो सोशल मीडिया में और न ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में. ऐसे में पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट के लिए लाइन में लगे दावेदारों और उनके दावों की परख की जाँच तब ही हो पायेगी जब पार्टी हाई कमान की ओर से टिकट काटने की बात निकलकर सामने आये? पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट के लिए पहले प्रमुख दावेदार विधायक ओम  प्रकाश शर्मा है उन्होंने दो बार विधान सभा की सीट जीती है दूसरी बार तब जब 70 में से मात्र 3 सीट प[र ही बीजेपी अपनी सीट बचा पायी थी उसमे एक नाम ओम प्रकाश शर्मा का है. कई मंचो पर वो अपनी दावे दावेदारी पेश भी कर चुके हैं दूसरे दावेदार हैं प्रदेश में महामंत्री कुलजीत चहल।  वैसे चहल के बैनर और पोस्टर पूरी दिल्ली में आपको दिख जायेंगे चाहे कोई भी त्यौहार हो, किसी भी नेता का जन्मदिन हो या फिर कोई बड़ा मुद्दा इनके पोस्टर सड़कों बाज़ारों और चौक चौराहों पर अमूमन देखने को मिल ही जाते हैं.  पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट के लिए दावेदारी करने के लिए तो अभी सैकड़ो लोग आएंगे लेकिन समय रहते चहल ने पहल कर दी है तो इसका लाभ उनका मिलता है या नहीं ये समय ही बता पायेगा? तीसरे रोमांचक दावेदार हैं नवीन कुमार इनके बारे में बताया जाता है की ये एक बार भाजपा के टिकट पर लक्ष्मी नगर विधान सभा का चुनाव लड़ चुके हैं  उसमे उन्हें सफलता नहीं मिली शायद उसके बाद हुए चुनाव में पार्टी ने इन्हे टिकट नहीं दिया और ये पार्टी की सेवा करते रहे और आज कल पार्टी के प्रवक्ता के रूप में टीवी चैनेलों पर नज़र आते हैं पार्टी इनपर जुआ खेलेगी ये तो पार्टी के रणनीतिकार ही बता पाएंगे क्योंकि एक एक सीट को जीतना अमित शाह का पहला और अंतिम फार्मूला है. ओम प्रकाश शर्मा महेश गिरी व् कुलदीप चहल के बीच भी छतीस का आंकड़ा किसी से छुपा हुआ नही है इसे देखते हुए कहीं आला कमान किसी नए उम्मीदवार पर ही अपना भरोसा न दिखा दे इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता ऐसे में नवीन कुमार की दावेदारी मजबूत हो जाती है


एक सम्भावना यह भी हो सकती है की भाजपा अपने वर्तमान सांसदों के क्षेत्र बदल दे? इस सन्दर्भ में उडी इस खबर का संज्ञान लिया जा सकता है कि चांदनी चौक से सांसद और केंद्रीय मंत्री को पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट के लिए उतारा जा सकता है? ये भी सम्भावना में ही है लेकिन दावेदारों की बातों की माने तो यहाँ उमीदवार चेंज होने है ? जब तक वर्तमान सांसद महेश गिरी का टिकट कट नहीं जाता तब तक ये कहना अटकल से ज्यादा नहीं होगी की पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट के लिए कौन भाजपा उम्मीदवार होगा?


टिप्पणियाँ