सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का “ स्वच्छता श्रमदान”

 



सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 15 सितम्बर, 2018 से दिनांक 02.10.2018 तक “ स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आयोजन किया गया. पूरे देश में स्थित सभी आंचलिक/क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं द्वारा स्वच्छता श्रमदान गतिविधियों का आयोजन किया गया. यह गतिविधि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए जन आंदोलन के एक भाग के रूप में समाज में स्वच्छता के संदेश देने के लिए इस कार्य का आयोजन किया गया.



स्वच्छता एवं स्वस्थ कार्य वातावरण के जनजागरुकता के एक भाग के रूप में यह अभियान “ स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चन्दरमुखी स्थित केन्द्रीय कार्यालय में भी आयोजित किया गया. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पल्लव महापात्र ने , कार्यपालक निदेशक श्री बी.के. दिवाकर एवं श्री बी.एस. शेखावत, बैंक के महाप्रबंधकगण एवं स्टाफ सदस्यों के साथ केन्द्रीय कार्यालय परिसर की सफाई की. सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं बैंक के स्टाफ सदस्यों ने एक जुट होकर स्वच्छ श्रमदान के कचरा संग्रहण एवं स्वच्छता अभियान में सहभागिता प्रदान की.


टिप्पणियाँ