

सिंडिकेट बैंक अपना 93वां संस्थापना दिवस पखवाड़ा के रूप में दिनांक 10 से 25 अक्तूबर 2018 तक मना रहा है जिसमें बहुत सी गतिवि़धियां शामिल होंगी।
इस अवधि के दौरान हमारा बैंक तथा बैंक के कर्मचारी जो विश्वसनीय एवं हितैषी सेवाओं के लिए जाने जाते हैं, अपने मौजूदा एवं नए ग्राहकों से संपर्क करेंगे।
सिंडिकेट बैंक का पूरे देश में 4000 से अधिक शाखाओं एवं 4300 एटीएम का नेटवर्क फैला हुआ है। 56 मिलियन से भी अधिक ग्राहकों का यह बैंक 93 वर्ष में भी और अधिक युवा एवं मजबूत बनने की ओर अग्रसर है।
इस पखवाड़े के दौरान अपने कारोबार में विस्तार के लिए जमा एवं ऋण दोनों ही प्रकार के ग्राहकों को जोड़ते हुए यह समारोह मनाया जाएगा।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मृत्युंजय महापात्र ने राष्ट्र के प्रति विशेषकर ग्राहकों, युवाओं एवं व्यवसायी वर्ग के प्रति सिंडिकेट बैंक की प्रतिबद्धता दुहराई है जो बैंक के कारोबार के मुख्य स्तंभ माने जाते हैं।