एनएचपीसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष, हिमाचल प्रदेश हेतु एक करोड़ रुपए का योगदान दिया


हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एनएचपीसी लिमिटेड ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु एक करोड़ रूपए का योगदान दिया है। शिमला में दिनांक 12 अक्टूबर, 2018 को एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी ने हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर को उक्त राशि का चैक भेंट किया। इस अवसर पर एनएचपीसी निगम मुख्यालय फरीदाबाद से कार्यपालक निदेशक श्री ए.के. सिहं व एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के कार्यपालक निदेशक श्री एम के गोयल भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी ने श्री ए.के. सिहं, व श्री एम.के. गोयल के साथ एनएचपीसी से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की। अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एनएचपीसी ने आपदा की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। माननीय मुख्यमंत्री ने मदद प्रदान करने के लिए एनएचपीसी का आभार जताया।


 


टिप्पणियाँ