एनएचपीसी द्वारा भारत सरकार को लाभांश का भुगतान


भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार की 'मिनी रत्न' श्रेणी-I उपक्रम एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा भारत सरकार को वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 211.63 करोड़ रुपए के अंतिम लाभांश का भुगतान किया गया है।


27 सितम्बर 2018 को आयोजित 42वीं आम बैठक में कंपनी के सदस्यों ने 0.28/- (यानि @ 2.8%) रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में एनएचपीसी के 7 लाख से ज्यादा शेयरधारक हैं और वर्ष 2017-18 में कुल अंतिम लाभांश 287.26 करोड रुपए का अंतिम लाभांश दिया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 1.4 रुपए प्रति शेयर की दर से कुल 1436.31 करोड़ रुपए के लाभांश का भुगतान किया है जिसमें 1.12 रुपए प्रति शेयर की दर से 1149.05 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश शामिल है। भारत सरकार को मार्च 2018 में 849.80 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश का भुगतान किया गया था।     


पिछले वित्तीय वर्ष के 2795.59 करोड़ की तुलना में वर्ष 2017-18 में एनएचपीसी ने 2758.65 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2017-18 के लिए एनएचपीसी ने 1436.31 करोड़ रुपए के कुल लाभांश का भुगतान किया, जो कुल मूल्य का 5.07% और कंपनी के पे-आउट कर पश्चात लाभ (पैट) का 52.07% है।


211.63 करोड़ रुपए के लाभांश भुगतान हेतु बैंक एडवाइस, 29 अक्टूबर 2018 को श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी द्वारा श्री आर. के. सिंह, माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार को प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार भल्ला, सचिव (विद्युत), भारत सरकार तथा श्री अनिरुद्ध कुमार, संयुक्त सचिव (हाइड्रो), भारत सरकार, श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं), श्री एन. के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री एम. के. मित्तल,निदेशक (वित्त), श्री जनार्दन चौधरी, निदेशक (तकनीकी), श्री सत्य प्रकाश मंगल, स्वतंत्र निदेशक, श्री एच. एस. पुरी, महाप्रबंधक (वित्त) एवं विद्युत मंत्रालय व एनएचपीसी लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ