जलविद्युत परियोजनाओं में परामर्श और सहयोग के लिए एनएचपीसी और बीएचईएल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

 



एनएचपीसी लिमिटेड ने 03 सितंबर 2018 को जलविद्युत परियोजनाओं में परामर्श और सहयोग के लिए भेल के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर अपने निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में हस्ताक्षर किए। श्री चेरियन मैथ्यू, कार्यकारी निदेशक (आर ई और सी), एनएचपीसी और श्री ए. एम. गुप्ता, कार्यकारी निदेशक, हाइड्रो बिजनेस ग्रुप, भेल द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं), एनएचपीसी, श्री निखिल कुमार जैन, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी, श्री एम.के. मित्तल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी और श्री जनार्दन चौधरी, निदेशक (तकनीकी), एनएचपीसी तथा एनएचपीसी और भेल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। जलविद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में दोनों संगठनों के पारस्परिक लाभ हेतु अपनी क्षमताओं का लाभ उठाने के सहयोग के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं । इस समझौता ज्ञापन के अनुसार, दोनों दिग्गज व्यवसायी, परामर्श कार्यों और जलविद्युत परियोजनाओं के लिए संयुक्त बोली-प्रक्रिया में सहयोग करेंगे, जिसमें एनएचपीसी सिविल और हाइड्रो मैकेनिकल तथा भेल इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कार्यों के लिए जिम्मेदार होगी । यह समझौता ज्ञापन भारत में जलविद्युत परियोजनाओं हेतु आपसी सहयोग पर विचार करेगा तथा हस्ताक्षर की तारीख से अगले तीन साल की अवधि के लिए लागू रहेगा।


टिप्पणियाँ