" दिनकर लोक और साहित्य में समादृत थे "- विवेक गौतम

 

 

 



राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर "विश्व मानव जागरण मंच" द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन सीतामढ़ी के "जवाहर भवन सभागार" में संपन्न हुआ।

समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध समाजसेवी और विश्व मानव जागरण मंच के चेयरमैन माधव चौधरी ने की। मैथिली भाषाविद् तथा लोक-गायक पंडित कुंज बिहारी मिश्र मुख्य अतिथि और  सुप्रिसिद कवि विवेक गौतम  विशिष्ट अतिथि थे 

इस अवसर पर कवि और लेखक नंद कुमार झा की नवीनतम कृति "भारतीय संस्कृति और विवेकानंद" का लोकार्पण भी संपन्न हुआ। सुबह 11 बजे से विभिन्न सत्रों वाला यह विराट आयोजन शाम 8 बजे कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ।

टिप्पणियाँ