‘’बैंक ऑफ महाराष्ट्र दिल्ली अंचल द्वारा बैंक के 84 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन’’

बैंक ऑफ महाराष्ट्र,  दिल्ली अंचल,  द्वारा दि॰ 16/09/2018 को बैंक के 84 वें स्थापना दिवस पर, बैंक ग्राहकों के प्रति आभार प्रदर्शन करने के लिए,   स्थापना दिवस समारोह का आयोजन,  कान्सटीट्यूशन क्लब, दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अंचल की सभी शाखाओं के ग्राहक, सेवा-निवृत बैंक कर्मचारी  तथा बैंक स्टाफ बडी संख्या में उपस्थित थे.


 


बैंक निदेशक श्री दीनदयाल अग्रवाल, मुख्य अतिथि तथा केन्द्रीय जांच ब्यूरो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम रॉय, विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे. यह उल्लेखनीय है कि श्री घनश्याम रॉय, बैंक के सम्माननीय ग्राहक भी हैं.


 


इस अवसर पर श्री प्रमोद दातार, अंचल प्रबंधक, श्री डी.एस. सुर, उप अंचल प्रबंधक तथा श्री दिवेश दिनकर, शाखा प्रमुख, कनाट प्लेस, दिल्ली शाखा ने बैंक ग्राहकों का स्वागत किया.


 


कार्यक्रम की शुरुआत, गणेश वंदना तथा मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई. अपने स्वागत भाषण में अंचल प्रबंधक श्री प्रमोद दातार, ने बैंक के संस्थापकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि 83 वर्ष पहले लगाया हुआ पौधा, आज एक महावृक्ष का आकार ग्रहण कर चुका है. बैंकिंग लेजर से शुरू हो कर, सीबीएस के साथ-साथ आज मोबाइल तक पहुँच चुकी है. ग्राहकों का बैंक के प्रति विश्वास और प्रेम, बैंकिंग की इस लंबी यात्रा में सदैव साथ रहा है, इसी कारण बैंक आज अपना 84 वां स्थापना दिवस मना रहा है.


इस अवसर पर, बैंक से लंबे समय से जुड़े ग्राहकों को सम्मानित करने, एम.एस.एम.ई. हितग्राही को भी ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ, 10 वीं तथा 12 वीं कक्षाओं के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया.


 


मुख्य अतिथि श्री दीनदयाल अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित बैंक ग्राहकों तथा कर्मचारियों को  बैंक के 84 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा, बैंक वर्तमान में एन.पी.ए. से संघर्ष के दौर से निकल कर, शीघ्र सफलता की ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा, ऐसा उनका पूर्ण विश्वास है.


विशिष्ट अतिथि श्री घनश्याम रॉय ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार भी, बैंक ग्राहकों तथा बैंक कर्मचारियों के हितों के प्रति सजग है. ग्राहक तथा बैंक का धन सुरक्षित रखने के लिए, नए नियम तथा कानून बनाए गए हैं. बैंक के 84 वें स्थापना दिवस पर उन्होने बधाई देते हुए कहा कि वे इस बैंक के पिछले 3 वर्ष से जुड़े हैं तथा इस बैंक की ग्राहक सेवा को सर्वश्रेष्ठ पाया है.


बैंक ग्राहकों के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव,  श्री डी.एस. सुर, उप अंचल प्रबंधक दिल्ली अंचल द्वारा रखा गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री रवीन्द्र देवकर, सहायक महाप्रबंधक, तथा सुश्री रावी राजपाल तथा शुभ्रा नीति द्वारा किया गया. इस अवसर पर श्री नरेंद्र अरोड़ा, शाखा प्रबंधक- जनकपुरी शाखा तथा श्री अजय मेहता, दयाल बाग शाखा द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना व सुगम संगीत की प्रस्तुति ने उपस्थित ग्राहकों तथा कर्मचारियों का मन मोह लिया.


टिप्पणियाँ