टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का सफलापूर्वक समापन

 



ऋषिकेश-31.08.2018 भारत सरकार के निेर्देशानसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के अन्तर्गत सेवा-टीएचडीसी के सौजन्य से 16 से 31 अगस्त, 2018 तक ऋषिकेश के विभिन्न स्थानों एवं विद्यालयों में जनसहभागिता के साथ आयोजित स्वच्छता पखवाडे का टीएचडीसी के निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल. अरोडा की अध्यक्षता में आज दिनांक 31.08.2018 को कार्यक्रम का समापन किया है।


स्वच्छता पखवाड़े के दौरान टीएचडीसी इडिया लिमिटेड द्वारा कार्यालय एवं आवासीय परिसर के साथ-साथ विद्यालयों एवं आवासीय कालोनियों में भी विभिन्न कार्यक्रम चलाये गये। ऋषिकेश में कार्यालय परिसर को साफ-सफाई के साथ-साथ जनमानस/विद्यार्थियों के सहयोग से प्रगतिपुरम, शैल विहार, तहसील परिसर, इन्दिरा नगर, रेलवे स्टेशन, राजकीय पी.जी. कालेज एवं टीएचडीसीआईएल द्वारा अंगीकृत किये गये चार प्राथमिक विद्यालयों में भी स्वच्छ ता कार्यक्रम चलाए गये। स्वच्छता पखवाड़े में टीएचडीसी एवं इसकी विभिन्न इकाईयों द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण भी करवाए गये। पखवाड़े के दौरान टीएचडीसी के सहयोग से ऋषिकेश एवं विभिन्न इकाईयों द्वारा विभिन्न विद्यलयों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता रैलियां भी निकाली गयी।
पखवाड़े के दौरान कर्मचारियों के बच्चों हेतु निबन्ध लेखन, नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी । विजयी छात्र-छात्राओं को निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल. अरोड़ा द्वारा पुरस्कृत किया गया। श्री अरोड़ा द्वारा भविष्य में भी स्वच्छता अभियान जारी रखने का आह्वान भी किया गया।


इस अवसर पर महाप्रबन्धक (सामाजिक एवं पर्यावरण) श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा पखवाड़े में चलाये गये कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर महाप्रबन्धक (कार्मिक) श्री सी.मिंज, महाप्रबन्धक (ओ.एम.एस.) श्री मुहर मणि, अपर महाप्रबन्धक श्री पी.के. नैथानी, श्री के.के. सिंघल एंव उपमहाप्रबन्धक डॉ. डी.एल. भट्ट, राजेश्वर गिरि सहित कॉरपोरेशन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ