

भारत सरकार की एक 'मिनी रत्न' श्रेणी-I उपक्रम एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, सैक्टर 29, डीएवी पब्लिक स्कूल, सैक्टर 14 एवं डीएवी मैनेजमेंट कॉलेज, एनआईटी, फ़रीदाबाद में 2 नवंबर 2019 को 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' के अंतर्गत विभिन्न वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एनएचपीसी की ओर से महाप्रबंधक श्री एस.एन. नटराज, महाप्रबंधक श्री एस के यादव एवं महाप्रबंधक श्री रमाकांत मलिक उपस्थित थे। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने 'ईमानदारी-एक जीवन शैली' पर अपने विचार रखे व सर्वश्रेष्ठ वाचकों को एनएचपीसी द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह' की शपथ भी दिलाई गई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एनएचपीसी ने अपने निगम मुख्यालय एवं अपने सभी अन्य कार्यालयों में अपने कार्मिकों के लिए ड्रॉइंग/पेंटिंग, वाद विवाद, पोस्टर बनाने जैसे प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, रैली इत्यादि का आयोजन किया। एनएचपीसी अपने निगम मुख्यालय के निकट अवस्थित फ़रीदाबाद के विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेजों में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया।