नशा मुक्ति के लिए बच्चों को जागरूक कर रहे है विंध्याचल शुक्ल।






पुलिस के ऊपर तमाम तरह की जिम्मेदारिया होती है वही पर पुलिस पर कई  प्रकार के आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जाते हैं लेकिन इन सब को नजरअंदाज करके एक पुलिस कर्मी नशा के खिलाप बच्चों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है।मालुम हो कि गोरखनाथ थाना अंतर्गत धर्मशाला चौकी इंचार्ज विंध्याचल शुक्ल एक ऐसा अभियान चला रहे है जिसमे ऐसे तमाम लावारिश और सड़कों पर घूमने वाले बच्चों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक कर रहे है। इस अभियान में अभी तक करीब 20 से अधिक बच्चों को या तो अपने आफिस पर बुलाते है या ओवर ब्रिज आदि स्थानों पर जा कर उन बच्चों से मिलते है। उनको कुछ मिठाईया आदि भी देते है और बैठ कर उन सभी बच्चों को समझाते है कि किसी भी प्रकार का नशा न करे इस अभियान से प्रेरित होकर आधार शिला संगठन के सदस्य मित्र प्रकाश और उनकी पूरी टीम ने अपना सहयोग भी देना शुरू किया। इसी बीच 4 वर्षी ममता पुत्री स्वर्गीय धर्मेंद्र जो लावारिश हालात में धर्मशाला ओवर ब्रिज के नीचे रहती थी उसको जिलाधिकारी के विजयेंद्र पण्डियन के संज्ञान में देते हुए और पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा के संज्ञान में करते हुए चाइल्ड लाइन टीम के मेंम्बर रवि कुमार सिंह के सुपुर्द किया गया। साथ ही चौकी प्रभारी विंध्याचल शुक्ल ने बताया है कि ये अभियान लगातार चलाया जा रहा है जो भी बच्चे सड़क आदि स्थानों पर नशीला पदार्थ का सेवन कर रहे है उनको जागरूक करने के साथ ही विशेष परिस्थितियों में चाइल्ड के सुपुर्द किया जा रहा है।


 

 




 

Attachments area

 


 



 



टिप्पणियाँ