साइबर क्राइम सेल टीम को मिली बड़ी सफलता,ऐप हैक करके निकले 4 लाख रुपए।


 


फोनपे ऐप हैक करके  4 लाख रुपए निकालने वाले शातिर अभियुक्त को क्राइम ब्रांच की टीम ने  गिरफतार कर लिया। इस बात की जानकारी क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण कुमार सिंह प्रेस वार्ता के दौरान दी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त अखिलेश कुमार ने बताया कि मैंने एक मोबाइल पाया जिसके फोनपे वॉलेट में काफी पैसे थे मैंने फोनपे वायलेट को हैक करके कुल 4 लाख अपनी पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर लिया उसके बाद अपनी एसबीआई बैंक व आंध्र बैंक खाते में दो -दो लाख ट्रांसफर कर दिए।
श्री सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच और थाना गुलरिया को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अखिलेश कुमार पुत्र रमेश निषाद निवासी ग्राम गोहना पोस्ट मनसूरगंज थाना पनियरा जनपद महाराजगंज को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक असलम सिद्दीकी अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय उप निरीक्षक महेश कुमार चौबे आरक्षी शशि शंकर राय शशिकांत जायसवाल मनोज यादव राम भजन यादव शामिल रहे।

 

 



 

टिप्पणियाँ