भारतीय मतदाता संगठन के प्रमुख मार्गदर्शक श्री मांगेराम जी गर्ग नहीं रहे।

राष्ट्र के अग्रिम पंक्ति के राजनीतिज्ञ और दिल्ली प्रदेश के बडे़ भाजपा नेता श्री मांगेराम जी गर्ग 82 वर्ष की आयु में रविवार 21जुलाई 2019 को सुबह देहावसान हो गया। श्री मांगेराम जी गर्ग भारतीय मतदाता संगठन की स्थापना के दिन से ही प्रमुख मार्गदर्शक रहे और उनका पूरा चुनाव सुधार एवं राजनीतिक शुचिता के लिए भारतीय मतदाता संगठन के विचार से पूर्ण सहमत ही नहीं प्रबल समर्थक भी थे।
श्री गर्ग ने सिर्फ राजनीति ही नहीं की सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया। धर्मयात्रा महासंघ के वो प्राण थे। उनका सिद्धान्त और कहना था कि “भारत की आत्मा तीर्थों में निवास” करती है। मांगेराम जी ने धर्मयात्रा महासंघ भवन, वृंदावन में धर्मशाला, दिल्ली में बच्चों की स्कूल, कम्युनिटी हॉल, आदर्श भवन, निष्काम धर्मशाला हरिद्वार आदि अनेक सामाजिक सेवा संस्थाओं की स्थापना की और प्रभावी ढंग से चलाने का मार्गदर्शन किया। रामलीला, आदर्श सामुहिक विवाह, प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार के कार्यक्रम अनेक वर्षों से नियमित ढ़ंग से चलाये। धर्मयात्रा महासंघ के अंतर्गत उन्होने रुद्राक्ष अभिषेक के कार्यक्रम रखे। तीर्थाटन मंत्रालय बनाने की पेशकश की। कैलाश मानसरोवर यात्रियों के सम्मान का सिलसिला यात्राओं की शुरुआत से आजतक प्रत्येक जत्थें को सम्मान एवं विदाई कराने के कार्यक्रम रहते है। कुम्भ मेलों में धर्मयात्रा महासंघ सेवा शिविर लगाते हैं।
तीर्थों पर पंड़े / पुरोहित वर्ग के उत्थान का कार्य एवं यात्रियों के लिए सुविधा, सुरक्षा एवं सेवा के कार्यक्रम निरन्तर देश के अनेक तीर्थ स्थानों पर चलाते है।
भारतीय मतदाता संगठन ने श्री गर्ग के वैकुंठ धाम जाने पर एकजुट होकर अफसोस और हार्दिक संवेदना परिवार से जताई। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते है कि उनकी आत्मा को शान्ति मिले और परिवारजन एवं समाज को क्षति वहन करने की शक्ति मिले।


टिप्पणियाँ