बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के लिए रु.81.09 करोड़ के निवल लाभ की घोषणा


बैंक ऑफ महाराष्ट्र के निदेशक मंडल द्वारा 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही के लिए वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की गई।   


श्री ए. एस. राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम तिमाही के वित्तीय परिणाम पर संबोधित करते हुए सूचित किया कि बैंक ने जून 2019 तिमाही में रु.81.09 करोड़ का निवल लाभ अर्जित किया। यह ब्याज आय, अन्य आय और ब्याज व्यय में नियंत्रण में सुधार के कारण संभव हुआ। बैंक के परिचालन लाभ में 40.00% की वृद्धि हुई और यह वर्ष दर वर्ष आधार पर बढ़कर रू.658.45 करोड़ हो गया। 


उन्होने आगे सूचित किया कि बैंक ने आरएएम खंड (रिटेल, कृषि व एमएसएमई), वसूली में बढ़ौत्तरी और स्लीपेज को रोकने जैसे क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित किया। भविष्य की रणनीति पर चर्चा करते हुए उन्होने सूचित किया कि बैंक ने पाँच वर्षों में अपने व्यवसाय को दुगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।    


मुख्‍य कार्य-निष्‍पादन विशेषताएं :


(जून 2019 तिमाही बनाम जून 2018 तिमाही)


लाभप्रदता:



  • निवल ब्याज आय में 16.11% की वृद्धि हुई।

  • निवल ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 2.33% से बढ़कर 2.59% हो गया।

  • परिचालन लाभ 40% की वृद्धि दर्ज करते हुए रु.470.32 करोड़ की तुलना में बढ़कर रु.658.45 करोड़ हो गया।

  • जमाराशियों की लागत 4.99% से 11 आधार अंक कम होकर 88% हो गई।

  • गैर-ब्याजी आय 20.98% की वृद्धि दर्ज करते हुए रु.346.55 करोड़ की तुलना में बढ़कर रु.419.24 करोड़ हो गई।

  • रू.1119.00 करोड़ निवल हानि की तुलना में निवल लाभ रू.81.09 करोड़ रहा।


व्यवसाय :



  • कुल व्यवसाय 5.70% की वृद्धि दर्ज करते हुए रु.219458.33 करोड़ की तुलना में रु.231972.52 करोड़ रहा।

  • कुल जमाराशियां 2.61% की वृद्धि दर्ज करते हुए रु.135410.85 करोड़ की तुलना में रु.138940.94 करोड़ रहीं।

  • सकल अग्रिम 10.69% की वृद्धि दर्ज करते हुए रु.84047.48 करोड़ की तुलना में रु.93031.58 करोड़ रहे।

  • ऋण बही में आरएएम (रिटेल, कृषि व एमएसएमई) अग्रिमों का अंश 50.24% रहा।

  • कुल जमाराशियों में कासा जमाराशियों का हिस्सा 46.33% की तुलना में 48.08% रहा।


अनर्जक आस्ति प्रबंधन :



  • 30.06.2019 को सकल एनपीए रु.16649.58 करोड़ (सकल अग्रिमों का 17.90%) और निवल एनपीए रु.4856.27 करोड़ (निवल अग्रिमों का 5.98%) रहे। 31.03.2019 को सकल एनपीए और निवल एनपीए अनुपात क्रमशः 16.40% और 5.52% रहे।

  • वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में नकद वसूली और अपग्रेडेशन रू.436.00 करोड़ रहे।

  • प्रावधान कवरेज अनुपात 62.19% से सुधरकर 81.24% हो गया। 31 मार्च, 2019 को यह 81.49% था।


पूंजी पर्याप्तता :



  • सीआरएआर 10.14% की तुलना में 11.69% रहा। 31.03.2019 को सीआरएआर 11.86% था।

  • सीईटी1 8.03% की तुलना में 9.68% रहा। सीईटी1 31.03.2019 को 9.88% था।


टिप्पणियाँ