जिले भर से सीएम का जन्मदिन मनाने का समाचार मिलता रहा।मिले समाचार के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 47 वां जन्मदिन महिला आयोग की उपाध्यक्ष व पूर्व महापौर श्रीमती अंजू चौधरी के नेतृत्व में बरगदवा रोड स्थित कुष्ठ आश्रम रोगियों के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके साथ ही इस्माइल रोटी बैंक ट्रस्ट द्वारा संचालित इस्माइल होम पर मानसिक रूप से विक्षितो के साथ केक काट कर मनाया गया।इस अवसर पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ भारत के प्रधानमंत्री बने। सीएम के जन्मदिन के अवसर पर रोगियों को मिठाई, फल, साड़ी ,कुर्ता वितरण करके मनाया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती अंजू चौधरी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृता गुप्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अस्मिता चंद मीडिया प्रभारी रंजना गुप्ता और ममता जयसवाल सीमा माहेश्वरी आराधना गुप्ता मंजू सिंह शीला सिंह सुनीता गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रही।एक अन्य समाचार के अनुसार ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर पर जगनैन सिंह निट्टू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 47 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर एक बैनर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्री राम ममता दीदी प्रणाम योगी जी के जन्मदिन पर लख-लख बधाई लिखकर भेजा ।
.jpg)