स्पेनिश भाषा जगत का सबसे बड़ा पुस्तक ३३वां मेला ग्वादालाहारा मैं ३० नवंबर से ८ दिसंबर को होने जा रहा है इस मेले मैं भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में नामित किया गया है।
पिछले दिनों मैक्सिको में भारतीय दूतावास में आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के अध्यक्ष, प्रो. गोविंद प्रसाद शर्मा; मैक्सिको में भारत के राजदूत, श्री मुक्तेश के. परदेशी तथा संपादक एवं परियोजना प्रभारी, श्री कुमार विक्रम द्वारा ग्वादालाहारा अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला-२०१९ के लिए भारतीय कायक्रमों की व्यापक रूपरेखा की घोषणा की गई। पुस्तक मेले के आयोजकों की तरफ से महानिदेशक , एफआईएल, सुश्री मेरिसोल स्कूल्ज मनौत ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
पुस्तक मेले के इस संस्करण में भारत अपनी समृद्ध एवं सामाजिक साहित्यिक व सांस्कृतिक विरासत की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन करेगा जिनमें ३७ से अधिक लेखक/कलाकार/वैज्ञानिक/विज्ञान संचारक/बाल साहित्यिकार; १७ प्रकाशन गृह; शामिल होंगे

.jpg)