डॉ. गोपाल महात्मा गाँधी प्राकृतिक जीवन विद्यापीठ के निदेशक बने


प्रख्यात योग विशेषज्ञ योगशिरोमणि डॉ. गोपाल को महात्मा गाँधी प्राकृतिक जीवन विद्यापीठ, वर्धा का निदेशक नियुक्त किया गया।  विद्यापीठ में इस सत्र से साढ़े पांच वर्षीय डॉक्टर ऑफ़ नेचुरोपेथी एंड यौगिक साइंस का पाठ्यक्रम आरम्भ किया जा रहा है  साथ ही योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के पी. जी. डिप्लोमा भी शुरू किये जाएंगे।विद्यापीठ में देश व विदेशो के लिए योग्य प्राकृतिक चिकित्सा व योग विज्ञानं के डॉक्टर व उत्तम प्रशिक्षक तैयार किये जाएंगे। 


टिप्पणियाँ