भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गणतंत्र दिन की पूर्वसंध्या पर पुणे के शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे जी को पद्मविभूषण सम्मान घोषित किया गया। इस अवसर पर राज्य की अग्रणी राष्ट्रीकृत बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री हेमन्त कुमार टम्टा ने बाबासाहेब के निवासस्थान पर कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
अभिनंदन के अवसर पर बाबासाहेब ने कहा कि मैं कृतज्ञ हूं और इस आनंद को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मेरे गुरु और पिता जिन्होंने मुझ पर संस्कार किए तथा अध्ययन करने की प्रेरणा दी उनके कारण आज का यह सम्मान का दिन मैं देख रहा हूं ऐसा उन्होंने कृतज्ञतापूर्वक कहा। उन्होंने कहा कि 97 वर्ष की आयु के उपरांत भी जीवन भर मुझे लेखन तथा अध्ययन करने की इच्छा और आकांक्षा है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बैंक की पर्वती शाखा का संतुष्ट ग्राहक हूं। श्री हेमन्त कुमार टम्टा ने शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिह्न प्रदान कर शिवशाहीर बाबासाहेब का सम्मान किया। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक श्री महेश महाबळेश्वरकर और पर्वती शाखा के शाखा प्रबंधक श्री अभिमन्यू शेंडगे उपस्थित थे।
.jpg)