वार्ड नंबर 18 जंगल तुलसीराम बिछिया पूर्वी की पार्षद सरोज निषाद के पति व महानगर भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य राकेश निषाद और नगर निगम के कार्यवाहक नगर आयुक्त के पद का निर्वाहन कर रहे जिलाधिकारी के0 विजयेंद्र पांडियन के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की ऑडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वायरल ऑडियो में जिलाधिकारी की भाषा को लेकर जहां पार्षद पति ने भाजपा संगठन से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की है वहीं उन्होंने विपक्षी दल के नेताओ से भी इस मामले में सम्पर्क साधा है। बहरहाल वायरल ऑडियो को सुनने के बाद नगर निगम की सफाई व्यवस्था में पार्षदों की भूमिका कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा प्राइवेट फर्मों के माध्यम से लगाए गए तमाम सफाई कर्मचारियों के वेतन और उनके पीएफ भुगतान में लाखों रुपयों का हेरफेर का मामला सामने आ रहा है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष और पार्षद ज़ियाउल इस्लाम का कहना है कि प्राइवेट फर्मों को सफाई का ठेका नियमों को दरकिनार कर दिया गया।
.jpg)