एनएचपीसी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस


भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने 3 दिसंबर 2018 को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस बड़े उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस दौरान एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) श्री एन.के. जैन भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने एनएचपीसी के दिव्यांग कार्मिको के कड़ी मेहनत और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने दिव्यांग कार्मिको के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि एक बार आप अपना मन कार्य में डाल चुके हैं तो कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है। उन्होने हेलेन केलर, स्टीफन हॉकिंग, स्टीव वंडर, अरुणिमा सिन्हा जैसे प्रमुख व्यक्तित्वों के उदाहरणों का भी उल्लेख किया जिन्होंने अपने जीवन में विभिन्न चुनौतियों का सामना किया और अपने चुने हुए क्षेत्रों में सर्वोत्तम योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान निगम मे कार्यरत दिव्यांग कार्मिको द्वारा की गई उपलब्धियों को उजागर करने वाली विशेष प्रस्तुतीकरण भी दी गई। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व निदेशक (कार्मिक) ने निगम को प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिव्यांग कार्मिकों को स्मृति चिन्ह भी दिया। कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग कार्मिक (एनएचपीसी) और पेरेंट एसोसिएशन फॉर स्पेशन चिल्ड्रेन द्वारा किया गया था।


टिप्पणियाँ